BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दारोगा को दी धमकी, कहा- '10 को योगी सरकार आने के बाद निकाल देंगे गर्मी'

थाने के अंदर कुर्सी पर बैठकर वर्दी पहने पुलिसकर्मियों को भाजपाइयों द्वारा दी गई खुलेआम गर्मी निकाल देने की धमकी का एक 29 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां ताजा मामला अलीगढ़ के थाना जवा का है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 01 2022, 02:38 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अलीगढ़: जहां एक तरफ योगी सरकार अपराधियों की गर्मी और चर्बी निकालने की बात करती है। तो वहीं, भाजपा के कुछ नेता अपनी जुबान पर काबू न करते हुए अब गुंडों की बजाय लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले कानून के रखवाले वर्दी धारियों को ही उनके थाने के अंदर घुस कर पुलिस वालों को थाने में बैठकर गर्मी और चर्बी निकालने और उतारने की धमकियां देते हुए नजर आ रहे हैं। थाने के अंदर कुर्सी पर बैठकर वर्दी पहने पुलिसकर्मियों को भाजपाइयों द्वारा दी गई खुलेआम गर्मी निकाल देने की धमकी का एक 29 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां ताजा मामला अलीगढ़ के थाना जवा का है। जहां भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर पहले तो थाने का घेराव किया और फिर दारोगा का नाम लेते हुए पुलिस वालों को कहते हुए नजर आए कि 10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, बताये दे रहा हूं दारोगा की गर्मी निकाल देंगे हम,,,,

थाने के अंदर कुर्सी पर बैठा भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष वर्दी में तैनात दरोगा से कह रहा है कि मै आपसे अपनी बात रख रहा हूं, मैं उस मैटर में बात ही नहीं कर रहा,मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं कि जंगल गड़ी से कितने लोगों को उठाया उस दारोगा ने, जब मैं उस दरोगा से कह रहा था कि मैं बीजेपी का जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं, तो क्या इतनी गर्मी है उस दरोगा के दिमाग में,कि क्या? 10 तारीख में योगी जी की सरकार नहीं आ रही हैं क्या?, 10 तारीख को योगी जी की ही सरकार आ रही है, ये इनके दिमाग में गर्मी है गर्मी, इनकी सब गर्मी निकाल देंगे हम, बीजेपी जिला अध्यक्ष की गर्मी निकाल देने वाली बात सुनते ही सामने कुर्सी पर वर्दी में बैठे सिपहसालार ने कहा ऐसी बात मत कहिए, थाने में हो रही तड़क-भड़क के बीच थाने में बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ मौजूद एक बीजेपी का कार्यकर्ता कहने लगा कि इस दरोगा ने उसके साथ पहले भी थाने के अंदर अभद्रता का व्यवहार किया गया। जबकि मैं मंडल अध्यक्ष हूं बीजेपी का,

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जवाँ इलाके के किसी पदाधिकारी का गाँव के ही एक पक्ष से प्रोपर्टी विवाद हो गया। जिसमें शिकायत पर थाना पुलिस भाजपा पदाधिकारी को पूछताछ के लिए उठा लाई। आरोप है कि उमेश नाम के किसी दारोगा से हॉट-टोक हो गई। इसी को लेकर रविवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी थाने पर काफी तादात में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया। इसी दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने ड्यूटी पर मौजूद थानेदार व अन्य पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा, "मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूँ, जंगलगढ़ी से कितने लोगों को उठाया है। जब मैंने कहा, मैं जिलाध्यक्ष बोल रहा हूँ भाजयुमो का,,तो इतनी गर्मी है दारोगा में,,,10 तारीख को योगी सरकार नहीं आ रही है क्या,,? बताये दे रहा हूँ,,,10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, ये बात दिमाग में बिठालें,,,जितनी गर्मी है दारोगा की, सब निकाल देंगे हम,,!" जिसके बाद थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस व्यवहार पर विरोध जताया तो पुलिस और भाजयुमो के पदाधिकारियों के बीच भारी गहमा-गहमी हो गई। जिसका वीडियो सोमवार को वायरल होकर सामने आया है।

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला को-ऑर्डिनेटर राजीव लीडर ने कहा, ये सभी सत्ता के नशे में चूर हैं। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मुखिया गर्मी और चर्बी निकालने की बात बोल रहे हैं तो इसका प्रभाव कार्यकर्ताओं पर पड़ना लाज में ही है।

वहीं, इस मामले पर जब क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय से बात की गई, तो उन्होंने कहा, मीडिया के माध्यम से प्रकरण सामने आया है। अगर इस तरह का कोई प्रकरण था यो इसकी जाँच करा लेंगे। हालांकि अभी वीडियो भी देखा नहीं है। वीडियो देखने के बाद ही कुछ कह सकते हैं क्या प्रकरण था, क्या मैटर था। जिसकी जाँच कराएंगे।

Related Video