बरेली दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- सपा गुंडों की पार्टी इसलिए उसमें कोई नहीं रहना चाहता

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है। लोग सपा से दूर हो रहे हैं। दूर होने के बाद हमारे पास आ रहे हैं। ऐसे सभी लोगों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई यूक्रेन की वजह से बढ़ी है। महंगाई से निपटना चुनौती है। लेकिन हम उससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं।

| Updated : Apr 14 2022, 07:37 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है। लोग सपा से दूर हो रहे हैं। दूर होने के बाद हमारे पास आ रहे हैं। ऐसे सभी लोगों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई यूक्रेन की वजह से बढ़ी है। महंगाई से निपटना चुनौती है। लेकिन हम उससे निपटने का प्रयास कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को सर्किट हाउस में सामाजिक समरसता कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति माल्यार्पण कर समझता का संदेश दिया। इसके बाद आईएमए में आयोजित विचार गोष्ठी में अनुसूचित समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि किसी को वोट देना लोकतांत्रिक स्वतंत्रता है। भाजपा को वोट देने के नाम पर कोई उत्पीड़न कर रहा है। मारपीट कर रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। लेकिन इस महंगाई से निपटने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है। यूक्रेन की वजह से भी महंगाई पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि अखंड भारत हमारा संकल्प है।
 

Related Video