वाराणसी के संवाद बनारस कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी CM दिनेश शर्मा, कहा- 'बसपा-सपा दल अलग है लेकिन दिल एक'
दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के पिताजी कोरोना के समय में बीमार थे, उनका अंतिम संस्कार हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सेवा में लगे रहे।
वाराणसी: बनारस पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संवाद बनारस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि कोरोना के समय में अपने कई विधायक संक्रमित हुए, लेकिन हमने हिम्मत नहीं खोई। इस बीच उन्होने कहा कि विपक्ष ने वैक्सीन को कहा था कि मोदी जी की वैक्सीन हम सत्ता में आएंगे तब लगवाएंगे। उन्होने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा यह दल अलग-अलग हैं, लेकिन इनके दिल एक ही हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के पिताजी कोरोना के समय में बीमार थे, उनका अंतिम संस्कार हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के लोगों की सेवा में लगे रहे। उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जाति के नाम पर सीट देने की भी बात कही। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यह सभी पार्टियों सिर्फ गठजोड़ करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जब आप चाय की दुकान पर बैठते हैं तो देश की रणनीति पर बात करते हुए लोग कहते हैं कि ब्राह्मण नाराज है, लेकिन सबसे ज्यादा ब्राह्मण भारतीय जनता पार्टी के साथ है।