योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह को आया गुस्सा, खड़े-खड़े अधिकारी को कर दिया सस्पेंड

योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने इटावा में अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। उनकी यह नाराजगी ओवरलोडेड ट्रक को देखकर सामने आई। 

| Updated : Aug 27 2022, 03:40 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश के इटावा में रास्ते से गुजर रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को अचानक उस समय गुस्सा आ गया। यह गुस्सा उस दौरान आया जब वह सड़क किनारे ओवरलोड ट्रक खड़े थे। जिसके बाद उनका पारा आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने आनन-फानन में ARTO को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। वहीं कुछ देर बाद अपने फरमान को बदलते हुए उन्होंने इंफोर्समेंट अधिकारी अब्दुल कय्यूम को सस्पेंड कर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिए आगरा के लिए जा रहे थे तभी अचानक उन्होंने इटावा के सैफई मे टोल प्लाजा के पास ओवरलोड ट्रकों  को खड़ा देखा जिसके बाद मंत्री जी अपनी कार से उतरे और उन्होंने आनन-फानन में ओवरलोड ट्रकों को चेक करना शुरू कर दिया। ओवरलोड ट्रकों को देखने के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह गुस्सा हुए। उन्होंने इसी दरमियान मौके पर मौजूद एआरटीओ बृजेश सिंह से कहा कि मैं तुम्हे सस्पेंड करता हूं। जिसके बाद बृजेश सिंह ने कहा यहां के इंफोर्समेंट अधिकारी अब्दुल कयूम है जिसके बाद मंत्री ने अपना फरमान बदला और अब्दुल कयूम को सस्पेंड कर दिया और कहा कि सभी ओवरलोड ट्रकों को सीज किया जाए और आगे से कोई भी ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे खड़ा ना दिखाई दे। मंत्री दयाशंकर सिंह वहां से आगरा के लिए रवाना हो गए।

Related Video