Pakistan की नापाक हरकतों के बाद अब Border Area में कैसे हैं हालात, सुनिए लोगों ने क्या कहा?
जम्मू भारत पाक युद्ध अब थम चुका है...इस युद्ध में कई नुकसान हुए हैं...पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बाद अब हर कोई ये जानना चाहता है कि भारत पाक समझौते के बाद अब बॉर्डर एरिया में कैसा है माहौल...तो आइए सबसे पहले आपको जम्मू-कश्मीर के सांबा लकर चलते हैं जहां आज सुबह सुबह हालात सामान्य दिखे...लेकिन लोगों के मन में डर है कि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है...जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला....यहां भी शांति वालवा माहौल दिखा...