PM मोदी को देखने सहारनपुर की सड़कों पर उमड़ी भीड़, हाथ हिलाकर सफाईकर्मियों का किया अभिवादन

सहारनपुर में पीएम मोदी के काफिले को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को देखकर लोग मोदी मोदी व जय श्री राम के नारे लगाने लगे। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 10 2022, 01:55 PM
Share this Video

सहारनपुर: जब पहले चरण की जब वोटिंग चल रही है, तो अचानक ही प्रधानमंत्री मोदी सहारनपुर पहुंच गए। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही पहले चरण के वोटर्स को भी संबोधित किया। सहारनपुर में पीएम मोदी के काफिले को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को देखकर लोग मोदी मोदी व जय श्री राम के नारे लगाने लगे। तभी सड़क के दूसरी तरफ खड़े सफाई कर्मचारियों का भी प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर विशेष अभिवादन किया। पीएम मोदी के अभिवादन को स्वीकार करते हुए सफाई कर्मचारियों ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। 

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार (UP Election Campaign) के लिए सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पश्चिम यूपी में पिछली सरकारों में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, गुंडाराज और दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि यूपी वाले उसे वोट देंगे जो प्रदेश को दंगा मुक्त रखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे। प्रधानमंत्री ने सहारनपुर की धरती से विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

Related Video