इन्हीं हथियारों से बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे अपराधी, पुलिस ने मशीन से दो हिस्सों में कटवाकर किया नष्ट

मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन में अवैध हथियारों को नष्ट करने की कार्यवाही को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश पर अंजाम दिया गया। मुरादाबाद की पुलिस लाइन में कोर्ट के आदेश पर भारी संख्या में मुकदमे खत्म हो चुके मामलों के हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया की गई है।

/ Updated: Jul 20 2022, 01:41 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन में अवैध हथियारों को नष्ट करने की कार्यवाही को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश पर अंजाम दिया गया। मुरादाबाद की पुलिस लाइन में कोर्ट के आदेश पर भारी संख्या में मुकदमे खत्म हो चुके मामलों के हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया की गई है। ये वो नष्ट हो रहे हथियार हैं, जिनसे लोगों ने लूट डकैती हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन उनके कब्जे से अवैध हथियार ले लिए थे। पुलिस ने ऐसे सैकड़ों की संख्या में बंदूक, तमंचे, कारतूस और चाकुओं को नष्ट करने का काम किया है। कोर्ट के आदेश पर  पुलिस के अधिकारियों और एसडीएम की मौजूदगी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। वहीं सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने बताया की जनपद में आर्म अधिनियम के अंतर्गत जो अभियोग पंजीकृत हुए और न्यायालय के द्वारा जिनका निस्तारण हो चुका है। उनसे संबंधित माल की निस्तारण की कार्यवाई प्रचलित है, इसमें सैकडो की मात्रा में आर्म अधिनियम से संबंधित तमंचे, कारतूस बंदूके है।