कोरोना ने एक बार फिर से दी दस्तक, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने कही बड़ी बात

अपने गणतीय मॉडल के आधार कोरोना के मामलों का सटीक आकलन कर चुके आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दावा की अगले महीने यानी जुलाई में कोरोना वायरस के मामले देश में सबसे अधिक होंगे और प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार केस सामने आ सकते हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 25 2022, 05:35 PM
Share this Video

कानपुर: यूपी के कानपुर में अपने गणतीय मॉडल के आधार कोरोना के मामलों का सटीक आकलन कर चुके आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दावा की अगले महीने यानी जुलाई में कोरोना वायरस के मामले देश में सबसे अधिक होंगे और प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार केस सामने आ सकते हैं।

एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले  
कोरोना ने इस पहले भी पूरे देश समेत विश्व में हाहाकार मचा रखा था और कितने लोगों को अपनों से छीन लिया था। अब एक बाऱ फिर से कोरोना ने देश के अंदर दस्तक दे दी है। एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सूत्र मॉडल के आधार पर उन्होंने देश में कोरोना के मामलों का अध्ययन किया है। इसके तहत भारत के लिए कोरोना का यह चरण अब स्थिर हो गया है। 

कोरोना की और भी आ सकती लहर 
वर्तमान में कोरोना के मामलों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, यह केवल एक छोटी लहर की तरह है, जो जुलाई के मध्य में प्रतिदिन 20 से 25 हजार मामलों के बीच चरम पर होगी और इससे डरने की जरूरत नहीं है। मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में इस तरह की और लहरें भी आने की उम्मीद है, क्योंकि कुछ समय के बाद लोग प्राकृतिक प्रतिरक्षा खो देते हैं। जब तक कोरोना का कोई नया म्यूटेंट नहीं आता है, जो प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को बाइपास कर सके, तब तक देश में किसी बड़ी लहर की आशंका नहीं है। अब तक के म्यूटेंट ऐसा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमावली का पालन करना चाहिए और मास्क लगाकर ही घरों से निकलना चाहिए।

Related Video