प्रियंका गांधी ने उठाया रोजगार और किसान का मुद्दा, सिद्धार्थनगर की जनसभा में बीजेपी पर किया हमला

प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। कई ऐसे युवा हैं, जो नियुक्तियों की प्रतीक्षा करते-करते उम्र बिता दे रहे हैं। उधर किसान परेशान हैं, छुट्टा पशु उनके खेत चरे जा रहे हैं और पीएम व सीएम कह रहे हैं कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि छुट्टे पशुओं की कोई समस्या थी।
 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 01 2022, 07:12 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ के छतहरी स्थित वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम मैदान में मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जनसभा कर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जाति धर्म के आधार पर आई सत्ता जनमानस के लिए नुकसान दायक है। बसपा, सपा और भाजपा जाति धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन कांग्रेस धर्म व जाति पर वोट नहीं मांगती।

प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। कई ऐसे युवा हैं, जो नियुक्तियों की प्रतीक्षा करते-करते उम्र बिता दे रहे हैं। उधर किसान परेशान हैं, छुट्टा पशु उनके खेत चरे जा रहे हैं और पीएम व सीएम कह रहे हैं कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि छुट्टे पशुओं की कोई समस्या थी।

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी तो अन्तर्यामी हैं, वो सर्वज्ञानी हैं। सपा व बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने विपक्ष की भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन नहीं किया। दोनों पार्टियां ध्रुवीकरण के भरोसे सत्ता प्राप्त करना चाहती हैं।

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि नौकरी के लिए युवाओं को बाहर न जाना पड़े। युवाओं का पलायन रोका जाए। महिलाएं सशक्त बनें, उन्हें भी नौकरी मिले। ऐसा कानून न बने, जिससे किसान मेहनत करें और फायदा उद्योगपति लें। उन्होंने कहा कि यूपी में काबिल युवा वर्ग की संख्या अधिक है, यहां हुनर है लेकिन काम नहीं है, जिससे लोग परेशान हैं। पप्पू चौधरी ने कहा कि किसानों के आंदोलन में किसानों का साथ प्रियंका गांधी ने ही दिया।

Related Video