धार्मिक कट्टरता दिखाने वालों पर CM योगी का हमला बोले- कयामत के दिन तक साकार नहीं होगा 'गजवा-ए-हिन्द' का सपना
योगी ने कहा कि यह देश शरियत से नहीं संविधान से चलेगा।हिजाब विवाद पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान एवं अधिकार दिया गया है। उन्हें सुरक्षा मिली है। सीएम ने जेल में बंद सपा नेता आजम खान और 80 बनाम 20 के अपने बयान पर खुलकर राय रखी।
लखनऊ: धार्मिक कट्टरपंथियों और औवेसी के बयान, 'एक दिन हिजाबी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे' पर पलटवार करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया।उन्होंने कहा कि 'गजवा ए हिंद' का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा'। योगी ने कहा कि यह देश शरियत से नहीं संविधान से चलेगा।हिजाब विवाद पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान एवं अधिकार दिया गया है। उन्हें सुरक्षा मिली है। सीएम ने जेल में बंद सपा नेता आजम खान और 80 बनाम 20 के अपने बयान पर खुलकर राय रखी।
'देश संविधान से चलना चाहिए'
कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह अपने राज्य में लोगों एवं कर्मचारियों को यह नहीं कह सकते कि उन्हें भगवा पहनना है। लोग क्या पहनते हैं यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। सीएम ने कहा, 'मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि देश की व्यवस्था भारत के संविधान के मुताबिक चलनी चाहिए। हम देश अथवा संस्थाओं पर अपनी व्यक्तिगत आस्था, मौलिक अधिकार, निजी पसंद एवं नापसंद को थोप नहीं सकते।'