CM योगी बोले- जब छापेमारी हो रही थी तो सपा को पीड़ा हो रही थी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 135 करोड़ लोग हमारे लिए परिवार हैं, लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा के लिए उनके लिए सिर्फ उनका परिवार मायने रखता है। जब हमारी सीमाएं सुरक्षित और सुरक्षित हैं तो विपक्ष को यह पसंद नहीं है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 19 2021, 05:43 PM
Share this Video

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Aditiyanath) दोपहर करीब एक बजे वृंदावन में बने हेलीपैड पर पहुंचे, जहां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्धविकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत कई विधायकों ने उनका स्वागत किया। जनसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी अचानक श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच गए। जन्मस्थान का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। यहां सीएम योगी ने भागवत भवन, गर्भगृह में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।  योगी ने कहा कि आज हमारी सरकार के पौने पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। पिछली सरकारों में माफियाओं व अपराधियों द्वारा व्यापारी व हिन्दू (Hindu) भगाए जाते थे। अब कोई व्यापारी या हिन्दू प्रदेश से पलायन नहीं करता है, पलायन होता है तो पेशेवर अपराधियों व माफियाओं का।

हमारे लिए रामराज्य है
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गरीब को मकान मिल जाना, एक गरीब को विद्युत का निःशुल्क कनेक्शन मिल जाना, एक गरीब को मुफ्त शौचालय मिल जाना,  एक गरीब को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा का कवर मिल जाना हमारे लिए रामराज्य है। सीएम योगी ने आगे कहा, 135 करोड़ लोग हमारे लिए परिवार हैं, लेकिन कांग्रेस(congress), सपा(SP), बसपा(BSp) के लिए उनके लिए सिर्फ उनका परिवार मायने रखता है। जब हमारी सीमाएं सुरक्षित और सुरक्षित हैं तो विपक्ष को यह पसंद नहीं है। जब दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है तो उन्हें यह पसंद नहीं आता। सीएम योगी ने कहा, विपक्ष को दंगाइयों का समर्थन करना, आतंकवादियों को बख्शना, गौ तस्करों को प्रोत्साहित करना, पैसे की चोरी करना और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करना पसंद है।

विपक्षी दलों पर बरसे योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले काशी, अयोध्या और मथुरा का नाम लेने से विपक्षी डरते थे। केवल टोपी पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव की पूजा के बाद श्रमिकों का सम्मान किया। दुनिया में भारत का लोहा मनवाया। इससे पहले किसी पीएम ने यह नहीं किया। प्रधानमंत्री स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर सम्मान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमने जो कहा वो पूरा किया। भेदभाव नहीं किया। सभी को विद्युत कनेक्शन दिए। विकास सबका, तुष्टीकरण किसी का नहीं किया। विधवा महिला व वृद्धावस्था को पेंशन एक हजार रुपये किया। गरीबों को निशुल्क राशन दिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा के बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Related Video