CM योगी ने किया देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का अवलोकन, देखें वीडियो
ड्रोन शो में सीएम ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो गया है। काशी में भी यही किया गया। उन्होंने कहा कि हम एक ओर शिव की पूजा करेंगे, तो दूसरी ओर सैनिक को सम्मान भी देंगे।
लखनऊ: आजादी के 75वें वर्ष पर रेजीडेंसी लखनऊ में सोमवार को देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो शुरू हो गया। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि रेजीडेंसी में वीरों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया था। उत्तर प्रदेश पहले स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण केंद्र था। उन्होंने कहा कि कहीं मंगल पांडेय थे, तो कहीं झांसी की रानी थी। उन्होंने कहा कि हम सब उस पीढ़ी के हैं जिसको अपने आजादी के 75 वर्ष को मनाने का मौका मिला है।
सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने कभी हार नहीं मानी। उनको अनगिनत यातनाएं दी गईं, लेकिन उनके अंदर आजादी का जज्बा था। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना पर कंट्रोल करना पूरी दुनिया ने देखा भी है और सोचा है। उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास अपना चूल्हा और रोजगार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती थी। लेकिन मोदी को बहुमत मिला, तो सब हुआ। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो गया है। काशी में भी यही किया गया। उन्होंने कहा कि हम एक ओर शिव की पूजा करेंगे, तो दूसरी ओर सैनिक को सम्मान भी देंगे।