माफिया अतीक अहमद के घर पर चला CM योगी का बुलडोजर, पूर्व में हुए ध्वस्तीकरण के बाद हुआ था अवैध निर्माण

 माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर प्रयागराज में सोमवार को फिर बुलडोजर चला। चकिया स्थित अतीक अहमद के घर पर PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने दो जेसीबी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ दोपहर 3:15 बजे कार्रवाई शुरू की। इससे पहले भी अतीक अहमद के चकिया स्थित इस अवैध प्रॉपर्टी को PDA ने ध्वस्त किया था।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 28 2022, 06:24 PM
Share this Video

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर प्रयागराज में सोमवार को फिर बुलडोजर चला। चकिया स्थित अतीक अहमद के घर पर PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने दो जेसीबी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ दोपहर 3:15 बजे कार्रवाई शुरू की। इससे पहले भी अतीक अहमद के चकिया स्थित इस अवैध प्रॉपर्टी को PDA ने ध्वस्त किया था। इसके बाद अतीक अहमद की एक दूसरी प्रॉपर्टी पर भी कार्रवाई होनी है।

इस कार्रवाई के लिए PDA ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी। अतीक अहमद भले ही सलाखों के पीछे हो, लेकिन उसकी अवैध संपत्तियों पर सरकार की नजर है। PDA के अफसरों के अनुसार, चकिया के पास कौशांबी रोड से केसरिया जाने वाली सड़क पर करीब 5 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर अतीक ने बहुत पहले ही कब्जा कर लिया था। इस जमीन पर एक दो मंजिल आलीशान भवन भी बनाया गया है। वह भी बिना नक्शा पास कराए। अब इसे ध्वस्त कर दिया गया है।

PDA सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि चकिया इलाके में ही माफिया अतीक के कुछ करीबियों का भी अवैध निर्माण है, जिसे चिन्हित कर लिया गया है। उसे भी ध्वस्त कराया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ सालों में अतीक अहमद और उसके करीबियों के करीब 250 करोड़ की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कराया जा चुका है। शनिवार को भी PDA की ओर से सुलेमसराय इलाके में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराया जा चुका है।

Related Video