24 फरवरी 2022: बाराबंकी पहुंचे CM योगी ने सपा पर बोला हमला, देखिए UP चुनाव की खास और बड़ी खबरें
यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा और मूर्ति विसर्जन को गुंडे और अपराधी रोक दिया करते थे। लेकिन अब कोई माई का लाल उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सकता। उन्हें पता है कि अगर वह यात्रा रोकेंगे तो अगले दिन उनके पोस्टर चस्पा हो जाएंगे। इसके बाद फिर उनके घर पर नोटिस पहुंच जाएगी।
1- यूपी चुनाव के बीच गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर बुधवार देर रात हमले का मामला सामने आया है। यहां जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए काफिले पर हमला किया। इस घटना के बाद गोला थाने में तहरीर दी गई है।
2- यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा और मूर्ति विसर्जन को गुंडे और अपराधी रोक दिया करते थे। लेकिन अब कोई माई का लाल उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सकता। उन्हें पता है कि अगर वह यात्रा रोकेंगे तो अगले दिन उनके पोस्टर चस्पा हो जाएंगे। इसके बाद फिर उनके घर पर नोटिस पहुंच जाएगी।
3- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज़ादी की लड़ाई में तो भाजपा का कोई योगदान नहीं था… इसीलिए भाजपा के राज में नये तरह का ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ है, जहाँ घोटालेबाज़ पैसा लेकर भारत छोड़कर जा रहे हैं।आम आदमी का KYC करवाने वाले बैंक क्या इनका KYC नहीं करवाते हैं। ये भाजपा के ताल-मेल से होने वाला घोटालों का घाल-मेल है।
4- यूपी चुनाव में सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में सेंधमारी के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरा प्लान तैयार किया है। सपा ही नहीं सहयोगी दल भी बिरादरी को सहेजने के लिए गोरखपुर पहुंचकर चुनाव अभियान को धार देंगे। इसको लेकर कार्यक्रम पूरे तौर से तैयार हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव भी 27 और 28 फरवरी को गोरखपुर जा सकते हैं।
5- बसपा मुखिया मायावती ने आतंकवाद और जांच एजेंसी के नाम पर चुनाव प्रभावित करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जाँच एजेन्सियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण।
6- अमित शाह ने कैसरगंज में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव चार चरणों ने डाली है, पांचवे चरण वालों को इस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम करना है।
7- पीएम मोदी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले, 24 फरवरी की ही वो तारीख थी, जब मैं पहली बार विधायक बना था। पहली बार चुनाव के मैदान में आना पड़ा था, राजकोट के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिए और सेवा का ये सिलसिला शुरू हुआ।
8- कौशांबी जनपद में सपा जिला उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ता से गाली-गलौज कर चेतावनी दी है। ताजुद्दीन ने कार्यकर्ता को फोन पर धमकाते हुए कहा कि तुम्हे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के यहां देखा जा रहा है। अगर पल्लवी पटेल चुनाव हारी तो तुम्हारी खाल खींच लूंगा।
9- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते 23 फरवरी को गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने सीएम योगी पर तीखा हमला किया। जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें कि गाजीपुर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि योगी को गद्दी से हटाकर वहां भेजेंगे जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
10- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के 12 बजे सोकर उठने वाले बयान पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि हम 12 बजे सोकर उठते है। जबसे उन्होंने 12 बजे की बात कहीं तबसे हमने भी उनके घर में नजर रखना शुरू कर दिया है। पता नहीं बाबा मुख्यमंत्री कहा से देखते है ये सब चीजे। और मैं देख रहा हूं कि शाम को मुख्यमंत्री आवास पर धुआ उड़ता नजर आ रहा है।