दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सीएम योगी, सालों से चली आ रही इस परंपरा के बने साक्षी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। जिले में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम भी है। साथ ही शहर के डीएवी पीजी कॉलेज के अमृत महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे। 

/ Updated: May 13 2022, 04:52 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां हेलीपैड से सीधा उनका काफिला जंगमबाड़ी मठ पहुंचा है, जहां उन्होंने वीरशैव सम्प्रदाय के सबसे बड़े जंगमबाड़ी मठ में 21वीं सदी के पहले पट्टाभिषेक कार्यक्रम का दीप जलाकर शुंभारम्भ किया। इस दौरान काशी पीठ जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी सहित देश के अलग-अलग मठों से आये अन्य सम्प्रदायों के पीठाधीश्वर मौजूद हैं। 

21वीं सदी के पहले पट्टाभिषेक समारोह का गवाह बनने के लिए देशभर से शिवाचार्य पहुंचे हैं। इससे पहले वर्ष 1989 में पूर्व जगदगुरु विश्वेश्वर शिवाचार्य ने डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी को उत्तराधिकार सौंपा था। काशी पीठ जगद्गुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी के उत्तराधिकारी रूप में डॉ मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी गद्दी संभालेंगे। 

काशी पीठ उत्तराधिकारी के पट्टाभिषेक समारोह में वीरशैव संप्रदाय की अन्य चार पीठ के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं। इनमें उज्जैन पीठ के जगदगुरु सिद्धलिंग राजदेशी केंद्र महास्वामी व श्रीशैल पीठ (आंध्रप्रदेश) के चल्ल सिद्धराम पंडिताराध्य महास्वामी भी मौजूद हैं।वीरशैव सम्प्रदाय के अन्य पीठ केदारनाथ (उखी मठ) और रंभापुरी (कर्नाटक) में हैं। समारोह में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी पहुंचे हैं।

Read more Articles on