'प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं... ' BJP को बड़ा झटका लगाने की तैयारी में Pappu Yadav, दे दिया खुला ऑफर

Share this Video

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार चुनाव को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने अपने इस बयान में कहा, "चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो चुके हैं। प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए। प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं। चिराग जी उधर छोड़िए और इधर आइए। हम चाहते हैं कि इधर आइए। सभी को पता है कि अगर ये कुछ भी सीट जीतेंगे तो JDU के लिए दिक्कत होगी, नीतीश जी के लिए दिक्कत है। महागठबंधन में भी एक दो लोग हैं। चिराग जी को अगर उधर पसंद नहीं है तो हम उनका स्वागत करेंगे।" पप्पू यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं और तमाम कयास भी लगाए जा रहे हैं।

Related Video