तालाब से मछली पकड़ने गए बच्चों के हाथ लगा ग्रेनेड, गांव में मचा हड़कंप, मौके पर फोर्स मौजूद

गाजीपुर का गहमर गांव जो एशिया का सबसे बड़ा गांव और सैनिक बाहुल्य गांव में शुमार है आज इसी गांव के एक तालाब से हैंड ग्रेनेड उस वक मिला है। जब गांव के कुछ युवा रोज की भांति मछली मारने के लिए कांटा लगाए हुए थे और जब उन्होंने कांटा को बाहर निकाला तो उसमें मछली की बजाए हैंड ग्रेनेड फंसा हुआ बाहर निकला।
 

| Updated : Apr 13 2022, 05:07 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 गाजीपुर : यूपी के जनपद गाजीपुर का गहमर गांव जो एशिया का सबसे बड़ा गांव और सैनिक बाहुल्य गांव में शुमार है आज इसी गांव के एक तालाब से हैंड ग्रेनेड उस वक मिला है। जब गांव के कुछ युवा रोज की भांति मछली मारने के लिए कांटा लगाए हुए थे और जब उन्होंने कांटा को बाहर निकाला तो उसमें मछली की बजाए हैंड ग्रेनेड फंसा हुआ बाहर निकला। जिसके बाद युवक डर गए और उसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए। लेकिन कुछ देर बाद अन्य कुछ और लोगों को ले जाकर उस हैंड ग्रेनेड को उठाकर गहमर पुलिस के हवाले किया। बताते चलें कि गहमर गांव बिहार का सीमावर्ती इलाका होने के साथ ही फौजियों के गांव के नाम से भी जाना जाता है और औसतन प्रति घर एक फौजी आज भी ड्यूटी में और रिटायर है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें गहमर के इंस्पेक्टर के द्वारा मिली है और यह जंग लगा हुआ बताया जा रहा है संभवत डमी भी हो सकता है इसकी जांच कराई जा रही है और बम डिस्पोजल दस्ता को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Related Video