जेल से छूटकर आए और फिर दे दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तारी के बाद पुलिस बोली - 'ये नहीं सुधरेंगे'

गोरखपुर के शाहपुर पुलिस के द्वारा पकड़े गए यह दो चोर अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए थे। जेल से छूटते ही इन्हें फिर से अपना धंधा याद आया, और इन लोगों ने फिर से लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने एक बार फिर से इन शातिर लुटेरों को पकड़कर जेल भेज दिया। 

| Updated : Aug 07 2022, 07:12 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: हम नहीं सुधरेंगे, तुम पकड़ कर जेल में डालो, हम बाहर आएंगे और फिर करेंगे लूट, यह हम नहीं बल्कि पुलिस के गिरफ्त में पकड़े गए चोर के कारनामे बयान कर रहे है। यह तस्वीर है गोरखपुर के पुलिस लाइन की। जहां पर शाहपुर पुलिस के द्वारा पकड़े गए यह दो चोर अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए थे। जेल से छूटते ही इन्हें फिर से अपना धंधा याद आया, और इन लोगों ने फिर लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने एक बार फिर से इन शातिर लुटेरों को पकड़कर जेल भेज दिया। 

गोरखपुर की शाहपुर पुलिस को फिर कामयाबी हाथ लगी, मोबाइल लूट व चैन स्नैचिंग करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह तिवारीपुर के हिस्ट्रीशीटर हैं, मजे की बात यह है कि यह दोनों अभी कुछ ही दिन पहले जेल से छूटे थे। इसके पहले भी यह लूट के मामले में सलाखों के पीछे पहुंचे थे और अपने जुर्म की सजा काट रहे थे। जब यह जेल से बाहर आए तो फिर उन्होंने एक दिन बाद ही घटना को अंजाम दे दिया। विनय कुमार कस्टम सुपरिटेंडेंट नौतनवा महाराजगंज जो कि गोरखपुर के रेलवे बस स्टेशन की तरफ से जा रहे थे। तभी यह अभियुक्त उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इनके गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि काली मंदिर पर भी एक महिला का चेन छीनकर यह भागे थे। अब ऐसे में इन्हें एक बार फिर से पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है लेकिन इनके कारनामे देखकर हम यह जरूर कह सकते हैं कि ये नहीं सुधरेंगे ।

Related Video