दलित के घर मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया रात्रि वि‍श्राम, भोजन करने के बाद बोले- 'दाल-भात खाकर मजा आ गया'

कैबिनेट मंत्री नंदी दलित परिवार के रात्रि वि‍श्राम करने के बाद बोले- दाल-भात खाकर मजा आ गया। मंत्री ने कहा- घर की सदस्य बूढ़ी अम्मा ने सिलौटे पर चटनी पीसी, उसके साथ आलू मेथी की सब्‍जी, दाल-रोटी, दाल-भात खाकर मजा आ गया। 

/ Updated: Apr 30 2022, 07:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: वीडियो में आप जि‍न्‍हें नल से नहाते देख रहे हैं, वह हैं- यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी और जिस घर में वह नहा रहे हैं, वो घर उनका नहीं, बल्‍क‍ि बरेली के एक दलित परिवार का घर है। दरअसल, सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री बरेली के भरतौल गांव में एक दलित परिवार के घर में रुके। यहां उन्‍होंने शुक्रवार को रात्रि विश्राम किया। दलित पर‍िवार के साथ ही दाल-रोटी-चावल खाया और अगले दिन सुबह इसी घर में नल पर स्‍नान किया। इस दौरान मंत्री के साथ पूरा अमला भी दलित परिवार के घर पर ही रहा। 
कैबिनेट मंत्री नंदी दलित परिवार के रात्रि वि‍श्राम करने के बाद बोले- दाल-भात खाकर मजा आ गया। मंत्री ने कहा- घर की सदस्य बूढ़ी अम्मा ने सिलौटे पर चटनी पीसी, उसके साथ आलू मेथी की सब्‍जी, दाल-रोटी, दाल-भात खाकर मजा आ गया। 

बता दें क‍ि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले मंडल के जिलों में जाकर वहां सरकार आपके द्वार अभ‍ियान के तहत आम पर‍िवार के बीच रुकने के न‍िर्देश द‍िए हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी बरेली मंडल के प्रभारी मंत्री हैं। वह शुक्रवार को दोद‍िवसीय दौरे पर बरेली आए थे। दल‍ित पर‍िवार के घर उन्‍होंने इसी अभ‍ियान की कड़ी में रात्रि विश्राम क‍िया। वह भी आम व्‍यक्‍त‍ि की तरह तो हर कोई उनके इस अंदाज से हैरत में नजर आया। लोगों ने देखा क‍ि वीआईपी कल्‍चर में रहने वाले मंत्री कैसे आम आदमी के साथ रह सकते हैं।  

दो द‍िवसीय बरेली दौरे के दौरान कैब‍िनेट मंत्री नंदी ने सरकारी मशीनरी को शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्‍वयन करने के न‍िर्देश दिए। अधि‍कार‍ियों के साथ बैठक करके कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। मंत्री ने कहा क‍ि हमने महिलाओं से सम्बंधित अपराध पर अंकुश लगे इसे लेकर समीक्षा बैठक की। उनमें जो गिरफ्तारियां नही हुईं थी, उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने भरतौल गांव में रात्रि चौपाल भी लगाई और लोगों की समस्‍याएं भी सुनीं। 

योगी सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्‍साहन, निवेश प्रोत्‍साहन और एनआरआई व‍िभागों के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी ने कहा क‍ि दुनिया की बड़ी-बड़ी मल्टीलेवल कंपनियां नोएडा में ऑफिस खोलना चाहती हैं। हम 10 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट ला रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट मायावती और अखिलेश यादव के समय में चुनावी झुनझुना हुआ करता था। चुनाव के समय केवल बोतल में जिन्न की तरह से बाहर आता था, फिर ठंडे बस्ते में चला जाता था लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनी हमने उसपर काम किया। तेजी से काम चल रहा है और 2023 तक हम पहली उड़ान उड़ा देंगे. हम वहां गोदाम और वेयरहाउस बना रहे हैं, वहां पर फिल्म सिटी आ रही है।