शिव पूजन के लिए जल लेकर जा रहे 2 कावड़ियों को बस ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

अमरोहा पुलिस ने बताया है कि गढ़गंगा ब्रजघाट से बाइक पर सवार गंगाजल लेकर लौट रहे मिलक कल्याणपुर थाना कटघर मुरादाबाद निवासी गौरव (20) तथा राहुल (25) की बाइक जैसे ही डिडौली कोतवाली इलाके में नीलीखेड़ी गांव के सामने ओवरब्रिज से उतरने लगी, विपरीत दिशा से आ रही कौशांबी डिपो की बस की चपेट में बाइक आ जाने से दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई।

/ Updated: Jul 19 2022, 01:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को तड़के यूपी रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने रोडवेज बसों पर अपना गुस्सा उतारा। जिला प्रशासन के तत्काल सक्रिय होने के कारण फलहाल स्थिति सामान्य है। सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए सड़क हादसे में दो कांवरियों की मृत्यु को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अमरोहा पुलिस ने बताया है कि गढ़गंगा ब्रजघाट से बाइक पर सवार गंगाजल लेकर लौट रहे मिलक कल्याणपुर थाना कटघर मुरादाबाद निवासी गौरव (20) तथा राहुल (25) की बाइक जैसे ही डिडौली कोतवाली इलाके में नीलीखेड़ी गांव के सामने ओवरब्रिज से उतरने लगी, विपरीत दिशा से आ रही कौशांबी डिपो की बस की चपेट में बाइक आ जाने से दोनों कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही पीछे से आ रहे अन्य कांवड़ियों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साये कांवड़ियों ने यूपी रोडवेज की बसों को निशाना बना लिया। आनन-फानन मे हसनपुर, रजबपुर, अमरोहा देहात, नौगांवा सादात थानों से पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थित को संभाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक अचानक सड़क पर गलत दिशा में आ गयी थी, जिससे मुरादाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस से बाइक टकरा गई और यह हादसा हो गया। क्षतग्रिस्त बसों को कब्जे में ले लिया गया है। 

Read more Articles on