अवैध नर्सिंग होम को गिराने गए बुलडोजर ने गिराया पड़ोसी का मकान, पीड़ित महिला बोली- छोटे बच्चे लेकर कहां जाऊंगी

उन्नाव में जिला प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई की जद में एक विधवा महिला का मकान आ गया है । सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. शकील के दो मंजिला नर्सिंग होम पर बुलडोजर गरज रहा था , इस दौरान विधवा महिला के मकान पर भी बुलडोजर ने चोट कर धवस्त कर दिया है । बिना किसी नोटिस के मकान गिरते देख महिला अफसरों के सामने गिड़गिड़ाती रही मगर किसी ने एक नहीं सुनी और सपा नेता के अवैध कब्जे के साथ ही महिला के घर को भी ढ़हा दिया ।

/ Updated: May 09 2022, 08:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में जिला प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई की जद में एक विधवा महिला का मकान आ गया है । सपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. शकील के दो मंजिला नर्सिंग होम पर बुलडोजर गरज रहा था , इस दौरान विधवा महिला के मकान पर भी बुलडोजर ने चोट कर धवस्त कर दिया है । बिना किसी नोटिस के मकान गिरते देख महिला अफसरों के सामने गिड़गिड़ाती रही मगर किसी ने एक नहीं सुनी और सपा नेता के अवैध कब्जे के साथ ही महिला के घर को भी ढ़हा दिया । वहीं एसडीएम का कहना है कि ऐसा कोई भी प्रकरण की उनके संज्ञान में नहीं है । 

असोहा थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा कस्बा में सपा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य डॉ. शकील की अवैध इमारत पर योगी सरकार का बुलडोजर गराजा है । सपा नेता के दो मंजिला अवैध नर्सिंग होम भवन के ठीक बगल में धुनारी नाम की विधवा महिला का मकान भी कार्रवाई की जद में आ गया है। गरीब महिला रोती रही और बुलडोजर गरजता रहा । महिला का कहना है कि पट्टे की जमीन पर उसका मकान बना था । महिला के मुताबिक ध्वस्तीकरण की कोई नोटिस भी नहीं दी गई है,अधिकारियों से कहती रही लेकिन किसी ने एक नही सुनी । विधायक को कई बार फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं हुई । महिला का कहना है कि घर से सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया गया , अब छोटे छोटे बच्चे लेकर कहां जाऊंगी । वहीं एसडीएम राजेंद्र पाठक ने पूरे मामले में चौंकाने वाली बात कही एसडीएम ने कहा कि ऐसा कोई भी निर्माण नहीं ढहाया गया है ।  जो निर्माण ढहाए गए है डॉ. शकील के थे । ऐसा कोई प्रकरण मेरे संज्ञान में नही है ।