)
गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान, कहा- योगी की हर चुनावी सभा के बाद BJP के वोटों में आई गिरावट
अफजाल अंसारी ने बताया कि गाजीपुर के सातों सीटें बीजेपी हार रही है।यहां तक की कुछ सीटों पर बीजेपी की फाइट दूसरे स्थान के लिए भी नहीं है। सरकार ने अपने लिए पिच बनाया और यह चाहा कि जनता सरकार के पिच पर खेले।
अफजाल अंसारी ने बताया कि गाजीपुर के सातों सीटें बीजेपी हार रही है।यहां तक की कुछ सीटों पर बीजेपी की फाइट दूसरे स्थान के लिए भी नहीं है। सरकार ने अपने लिए पिच बनाया और यह चाहा कि जनता सरकार के पिच पर खेले। लेकिन,जनता ने अपने लिए एक अलग पिच बनाया खास तौर पर किसानों और बेरोजगार नौजवानों ने समाज, क तमाम पिछड़े वर्ग के लोगों ने, मध्यम वर्ग और नौकरी पेशे वालर लोगों ने पहले से मन बना लिया था कि सरकार ने उनके हितों के लिए 5 साल में कुछ भी नहीं किया।अफजाल अंसारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर चुनावी सभा के बाद बीजेपी के वोटों में गिरावट आई है।