फंदे से लटका मिला सिपाही का शव, मृतक के पिता ने रूम पार्टनर पर लगाए गंभीर आरोप

मथुरा में एक सिपाही फंदे से लटकता शव मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं मृतक सिपाही के पिता ने रूम पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम सिपाही बेटे ने घर में सभी से बात की थी।

| Updated : Jun 30 2022, 04:54 PM
Share this Video

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में नौहझील थाना में तैनात सिपाही का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। गुरुवार को सुबह थाना नौहझील इलाके के एक मकान में किराए पर रह रहे सिपाही आशीष पुत्र का शव पंखे से लटका मिला। सिपाही मेरठ जिले का रहने वाला था। आशीष के शव को पंखे पर लटका देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की कार्रवाई में जुट गई है। 

वहीं मृतक आशीष के पिता देवेंद्र ने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसी के रूम पार्टनर सिपाही रोहित पर लगाया है। पिता का कहना है की रोहित ने हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया है और उसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि इसकी हत्या की है आशीष के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। जिससे यह साबित होता है कि पहले उसको टॉर्चर किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या। मृतक सिपाही के पिता ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए। 

दूसरी ओर मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया। एसपी देहात श्रीशचंद का कहना है कि नौहझील थाना में रहने वाले सिपाही का शव पंखे से लटका मिला है। शब को कब्जे में लेकर ही मौत की पुष्टि होगी। इस मामले में उन्होंने क्या कुछ कहा आइए सुनाते है।

Related Video