यूपी की उम्मीद: आखों से Blind व्यक्ति ने गिनाई योगी सरकार की खामियां, कहा- CM बना तो बंद होगी नेताओं की पेंशन

ब्लाइंड व्यक्ति ने अपनी राय रखते हुए कहा कि यदि मुझे सीएम बनाया जाए तो सबसे पहले मैं नेताओं की पेंशन बन्द करूंगा और हारे हुए नेताओं से बंगला खाली कराऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है। 

| Updated : Feb 01 2022, 02:25 PM
Share this Video

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले प्रदेश की जनता का मूड जानने एशियानेट हिंदी की टीम आम लोगों के बीच पहुंची। इस दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद जनता से उनके पसंदीदा सीएम को लेकर बात की गई। इस दौरान एक आंखों से ब्लाइंड व्यक्ति ने बीते 5 साल में योगी सरकार के कार्यकाल में हुई खामियों को गिनाया। ब्लाइंड व्यक्ति ने अपनी राय रखते हुए कहा कि यदि मुझे सीएम बनाया जाए तो सबसे पहले मैं नेताओं की पेंशन बन्द करूंगा और हारे हुए नेताओं से बंगला खाली कराऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है। इसे लेकर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। और जब जनसे पसंदीदा सीएम को लेकर बात की गई तो उन्होंने मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से इस बार भी उम्मीदें हैं। और वो चाहते हैं कि 2022 में यूपी के सीएम योगी ही बनें।

Related Video