Exclusive: BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने काशी में किया जनसंपर्क, रोजगार के मुद्दे पर कही बड़ी बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने सातवें चरण के मतदान को लेकर अपनी कमर कस ली है। इसी बीच सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अस्सी घाट पहुंचे। घाट पर पहुंचने के बाद उन्होंने जनसम्पर्क कर रोजगार के मुद्दे पर बातें कही। 

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने सातवें चरण के मतदान को लेकर अपनी कमर कस ली है। इसी बीच सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अस्सी घाट पहुंचे। घाट पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ घाट पर मौजूद दुकानदारों से उनका हाल जाना। साथ ही अस्सी घाट पर मौजूद भेलपुरी लगाने वाली वंदना से मिलकर उसका कुशलक्षेम जाना और भेलपुरी खाई। साथ ही घाट पर मौजूद लोगों से मिले।

एशियानेट न्यूज से खास बातचीत में तेजस्वी सूर्या ने कहा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि बहुत ही दिव्य धाम योगी काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुत्थान किया है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन करना मेरा सौभाग्य है।

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देशभर मोदी और योगी के नेतृत्व में रोजगार सृजन का काम पूरे देश में हो रहा है। उत्तर प्रदेश में भी बीते 5 साल में लगातार रोजगार सृजन का काम योगी के नेतृत्व में हो रहा है। आने वाले समय में युवाओं के दृष्टिकोण से एक अच्छी सरकार योगी बनाएंगे और भूतपूर्व जीत योगी की होगी। 

प्रयागराज के यमुना घाट स्थित मनकामेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, कालसर्प योग में मनाई जा रही शिवरात्रि

Related Video