सड़क से संसद तक बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी, वाराणसी में फूंका गया अधीर रंजन चौधरी का पुतला

अधीर रंजन चौधरी के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोले जाने के मामले में बीजेपी नेताओं की नाराजगी लगातार जारी है। इसी कड़ी में वाराणसी में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला और कांग्रेस नेता का यहां पुतला भी फूंका गया। 

| Updated : Jul 29 2022, 03:17 PM
Share this Video

वाराणसी: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी के मामले में सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। 

बीजेपी नेता और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने यहां अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका। इस बीच कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। लगातार यहां मांग की जा रही है कि कांग्रेस नेता सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। इस बीच और बड़े विरोध प्रदर्शन को लेकर भी चेतावनी दी गई। 

Related Video