अखिलेश यादव पर बरसे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- उन्होंने सिर्फ कट्टे की फैक्ट्री खुलवाई और गुंडे पैदा किए

अखिलेश यादव सरकार को आतंकियों का पनाहगार बताते हुए जेपी नड्डा ने पूर्व के मामलों का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 मई 2007 में गोरखपुर के गोलघर में एक साथ तीन बम फ़टे थे जिसमे 15 लोग मारे गए थे, 50 घायल हुए थे। उसमे दो पकड़े गए थे एक का नाम हाकिम दूसरे का खालिद था। एक जौनपुर का था एक आजमगढ़ का। 

Share this Video

भदोही : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी विधानसभा चुनाव की अपनी आखिरी जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें आतंकवादियों का रक्षक और प्रश्रय दी वाला बताया। इसका उदाहरण देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने वाराणसी के संकट मोचन-दशाश्वमेध घाट पर बम ब्लॉस्ट करने वाले आतंकियों का केस वापस लेने का काम किया लेकिन हाईकोर्ट के मना करने पर दोषियों की सजा हुई। जेपी नड्डा ने यह बातें भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा में निषाद पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में कई गयी जनसभा में कहा। 

अखिलेश यादव सरकार को आतंकियों का पनाहगार बताते हुए जेपी नड्डा ने पूर्व के मामलों का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 मई 2007 में गोरखपुर के गोलघर में एक साथ तीन बम फ़टे थे जिसमे 15 लोग मारे गए थे, 50 घायल हुए थे। उसमे दो पकड़े गए थे एक का नाम हाकिम दूसरे का खालिद था। एक जौनपुर का था एक आजमगढ़ का। पकड़े जाने के बाद आतंकियों ने बताया कि उन लोगों ने बनारस के दशाश्वमेध घाट संकट मोचन में हमने ब्लास्ट किया था। दिल्ली के जहांगीरपुरी, सरोजनीनगर, पहाड़पुर व श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुम्बई में बम ब्लास्ट इन्होंने ही किया था। 

26 अप्रैल 2012 को बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन दोनों आतंकवादी का मुकदमा वापस लिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमा वापस लेने पर रोक लगाई थी तब बाद में चार को सजा हुई। रामपुर के सीआरपीएफ के कैम्प में आतंकवादियों ने हमला किया, सात जवान मारे गए, यूपी एसटीएफ और एनआईए ने शहाबुद्दीन को पकड़ा और अखिलेश जी ने उसका भी मुकदमा वापस लिया। हाईकोर्ट ने मुकदमा वापसी पर रोक लगाई, मुकदमा चला और सजा हुई। जनता से जेपी नड्डा ने पूछा क्या अखिलेश को लाना है क्या?इसलिए योगी जी ने तय किया कि एंटी टेररिस्ट कैम्प देवबंद सहित अन्य जगह बनाने की बात कही है।

जनप्रतिनिधि संविधान की रक्षा करने या शपथ लेते हैं लेकिन अखिलेश शपथ लेते की मैं आतंकवादियों की रक्षा करूंगा। अखिलेश को बताना पड़ेगा कि क्यों अखिलेश के सम्बंध आतंकवादियों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए आतंकियों का साथ देने वालो का साथ न दें। विकास करने वाली एनडीए की सरकार बनाएं। 

Related Video