BJP विधायक ने डीडीओ के ट्रांसफर के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र, अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच की मांग 

हरदोई में जिला विकास अधिकारी के तबादले को लेकर बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। इसी के साथ अधिकारी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। 

| Updated : Nov 21 2022, 01:44 PM
Share this Video

हरदोई के जिला विकास अधिकारी के तबादले और उन पर लगाये गए भ्रष्टाचार के मामले पर भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से डीडीओ के तबादले और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। पत्र को डिप्टी सीएम और डीएम को भी प्रतिलिपि किया गया है।

हरदोई की गोपामऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह के ऊपर प्रधान गणों के द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका ट्रांसफर के साथ उच्च स्तरीय जांच करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड टड़ियावां  के प्रधानगणों ने अपने संलग्नक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के नाम पर मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न की शिकायत की है।

विधायक ने मुख्यमंत्री को अपने लेटर पैड पर लिखे गए पत्र में सीएम से अनुरोध किया है कि जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप का स्थानान्तरण अन्यत्र जगह करते हुए इनके भ्रष्टाचार की जाँच उच्च अधिकारियों द्वारा कराई जाए। पत्र की प्रतिलिपि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और हरदोई के डीएम को भी की गई है। दरअसल टड़ियांवा विकास खण्ड के कई प्रधानों ने विधायक को डीडीओ के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। भाजपा विधायक श्यामप्रकाश अक्सर अपनी सोशल मीडिया पर की गई पोस्टों को लेकर हरदोई से लेकर राजधानी तक में चर्चा का विषय बने रहते है।

Related Video