अयोध्या से BJP ने दूसरी बार सिटिंग MLA को बनाया प्रत्याशी,वेद प्रकाश ने Exclusive बातचीत में बताया पूरा प्लान

एशियानेट  की टीम के रिपोर्टर अनुराग ने अयोध्या से BJP ने दूसरी बार सिटिंग MLA वेद प्रकाश गुप्ता ने Exclusive बातचीत की इस बातचीत के दौरान एमएलए ने अपना पूरा प्लान हमारे संवाददाता के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या का विकास सिर्फ BJP करा सकती है साथ ही उन्होंने अयोध्या में BJP की प्रचंड जीत का दावा भी किया। देखिए क्या है वेद प्रकाश का पूरा प्लान

Asianet News Hindi | Updated : Feb 07 2022, 01:23 PM
Share this Video

अयोध्या: सभी पार्टियां  कुछ पुराने चेहरों पर टिकी हैं तो कुछ ने नए चहरे उतारे। एशियानेट  हिंदी की टीम लगातार आप तक सभी प्रताशियों के प्लान आप तक पहुंचा रही है। एशियानेट  की टीम के रिपोर्टर अनुराग ने अयोध्या से BJP ने दूसरी बार सिटिंग MLA वेद प्रकाश गुप्ता ने Exclusive बातचीत की इस बातचीत के दौरान एमएलए ने अपना पूरा प्लान हमारे संवाददाता के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या का विकास सिर्फ BJP करा सकती है साथ ही उन्होंने अयोध्या में BJP की प्रचंड जीत का दावा भी किया। देखिए क्या है वेद प्रकाश का पूरा प्लान

Related Video