यूपी चुनाव के एग्जिट पोल में मिल रही बीजेपी को बढ़त, सपा नेता बोले- गोदी मीडिया अदा कर रही फर्ज

यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर पूर्व राज्य मंत्री व सपा नेता पवन पांडे ने एग्जिट पोल का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विज्ञापन का फर्ज अदा कर रही है मीडिया। 5 सालों में भाजपा सरकार ने मीडिया को भारी-भरकम विज्ञापन दिया है। वहीं विज्ञापन का फर्ज मीडिया अदा कर रही है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 09 2022, 12:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर पूर्व राज्य मंत्री व सपा नेता पवन पांडे ने एग्जिट पोल का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विज्ञापन का फर्ज अदा कर रही है मीडिया। 5 सालों में भाजपा सरकार ने मीडिया को भारी-भरकम विज्ञापन दिया है। वहीं विज्ञापन का फर्ज मीडिया अदा कर रही है। पवन पांडेय ने कहा कि जनता जनार्दन ने साइकिल का बटन दबाया है। जब 10 मार्च को परिणाम आएगा तो सब कुछ सामने होगा। जनता जनार्दन ने जो जनादेश दिया है वह सामने आएगा। जनता जनार्दन ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च की सुबह 10 बजे तक मीडिया विज्ञापन का फर्ज अदा कर ले। उसके बाद सब कुछ सामने होगा। उत्तर प्रदेश की जनता सपा व अखिलेश यादव के साथ है। पवन पांडे अयोध्या विधानसभा से सपा प्रत्याशी है।

इसके साथ ही सिद्धार्थनगर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल सर्वे को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि एग्जिट पोल दिल्ली व बंगाल चुनाव के परिणाम मे गलत साबित हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाली दस तारीख को समाजवादी पार्टी UP में सरकार बनाने जा रही है। 

Exclusive: एशियानेट न्यूज़ से बोले मशहूर शायर मुनव्वर राना, 'हमको BJP ने नहीं...योगी ने किया परेशान'

Related Video