BJP प्रत्याशी शलभमणि त्रिपाठी ने किया नामांकन, महिला ई-रिक्शा चालक और सफाई कर्मचारी को बनाया प्रस्तावक

देवरिया के भाजपा प्रत्याशी शलभमणि त्रिपाठी के प्रस्तावक सफाई कर्मी रामलगन पासवान और ई रिक्शा चालक निशा तिवारी रहीं। भाजपा प्रत्‍याशी के प्रस्‍तावकों को लेकर लोगों में काफी चर्चा रही।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 07 2022, 03:47 PM
Share this Video

देवरिया के भाजपा प्रत्याशी शलभमणि त्रिपाठी के प्रस्तावक सफाई कर्मी रामलगन पासवान और ई रिक्शा चालक निशा तिवारी रहीं। भाजपा प्रत्‍याशी के प्रस्‍तावकों को लेकर लोगों में काफी चर्चा रही। नामांकन के दौरान उन्होने कहा कि  'मेरे लिए क्षेत्र के सबसे मजबूत आदमी यही हैं। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी शलभमणि त्रिपाठी की महिला प्रस्तावक निशा तिवारी सुबह अखबार और दोपहर में ई-रिक्शा चलाती हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि 'मेरे लिए मेरी बहन निशा तिवारी सबसे मजबूत है।' 

Related Video