बाइक सवारों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बाइक सवारों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना इतना भारी पड़ेगा, उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा। इस वजह से भयावह हादसा हुआ और 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

| Updated : Jul 10 2022, 01:18 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

संभल: यूपी के संभल जिले के हसनपुर मार्ग में स्थिति ग्राम खग्गूपुरा के पास शनिवार की रात दस बजे दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें एक बाइक में तीन सवार थे तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक युवक का इलाज चल रहा है। तो दूसरे युवक को उसके परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए। इस घटना में एएसपी आलोक जायसवाल के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। अस्पताल में स्वजनों का गुस्सा था और लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद हंगामा जैसी स्थिति बन गई।

सड़क हादसे की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों और घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां पर डीएम केके अवस्थी, एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, एसडीएम विनय कुमार मिश्र, कोतवाली, सीओ जितेंद्र कुमार, हयातनगर और असमोली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। युवकों की मृत्यु की जानकारी होते ही स्वजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो जमकर हंगामा किया। जिसके बाद लोगों को समझाने में पुलिस लगी रही।

Related Video