योगी के शपथ लेने से पहले फिर दिखने लगा खाकी का खौफ, थाने में लाइन लगाकर हाजिरी दर्ज कराने पहुंचे अपराधी

उत्तर प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर में योगी आदित्यनाथ का डर देखा जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टरों ने मंगलवार को यहां चिलकाना थाने में लाइन लगाकर हाजिरी दर्ज की। अपराधियों ने फिर से अपराध नहीं करने की कसम खाई। वहीं थाना प्रभारी भी उन्हें कानून का पाठ पढ़ाते नजर आए।

| Updated : Mar 16 2022, 12:31 PM
Share this Video

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर में योगी आदित्यनाथ का डर देखा जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टरों ने मंगलवार को यहां चिलकाना थाने में लाइन लगाकर हाजिरी दर्ज की। अपराधियों ने फिर से अपराध नहीं करने की कसम खाई। वहीं थाना प्रभारी भी उन्हें कानून का पाठ पढ़ाते नजर आए।

दरअसल, इन अपराधियों के खौफ की वजह पुलिस की छापेमारी और बुलडोजर का खतरा है। हिस्ट्रीशीटरों को यह भी डर सता रहा है कि कहीं बुलडोजर घर में न चला जाए, इसलिए वे मंगलवार को थाने पहुंचे। सभी ने कतार लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक थाने में हाजिरी दर्ज कराने आए हिस्ट्रीशीटरों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। सभी पुराने अपराधी हैं। पुलिस के मुताबिक, जब उन्होंने उनके घर पर छापा मारा तो वे हाजिरी देने आए थे। एक ही दिन होली व शबेबारत पर्व होने के कारण थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को लाइन लगाकर उपस्थित होने को कहा।

जबकि सभी को थाने में आकर अपनी हाजिरी भरने का निर्देश दिया। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अगर किसी मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।

Related Video