बागपत पुलिस खोज रही मुर्दे की खाट, परिजन बोले- नहीं मिलेगी बेटी की आत्मा को शांति

यूपी के बागपत में मुर्दे की खाट गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। परिजनों का कहना है कि खाट न मिलने तक बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 15 2022, 03:08 PM
Share this Video

यूपी की बागपत पुलिस इन दिनों एक मुर्दे की खाट खोजने में लगी हुई है। यह खाट भी ऐसी है जो रातो रात घर के बाहर से गायब हो गयी है। परिजन कह रहे है कि उसे या तो चोर उठाकर ले गए या कोई तांत्रिक क्रिया कर गायब कर दिया गया है। परिजन परेशान है कि जब तक खाट नही मिलेगी तब तक उनकी बेटी की आत्मा को शांति नही मिलेगी।

मामला बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र का है जहां हरिजन बस्ती के जगमलान पट्टी में रहने वाले सुदेश पुत्र अतर सिंह का परिवार रहता है। सुदेश दलित समाज से तालुक रखते है और ईट भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। पीड़ित सुदेश बताते है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी टीना की एक दिसम्बर की रात्रि में अचानक से मौत हो गयी। देखते ही देखते पल भर में उनकी बेटी टीना ने दम तोड़ दिया। बेटी की के अंतिम संस्कार के बाद रीति रिवाज से उसकी खाट (चारपाई) को उल्टा कर घर के बाहर खड़ा कर दिया। बेटी का अंतिम संस्कार कर जब वे घाट से घर पर लौटे तो उनके घर के बाहर उल्टी खड़ी करके रखी गयी खाट वहां से गायब मिली। आरोप है कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी खाट को चोरी कर लिया या किसी तांत्रिक ने तांत्रिक क्रिया से उसे गायब कर दिया है।
 

Related Video