बागपत: जूते के शोरूम में लगी भीषण आग और 10 लाख का सामान हुआ राख, तमाशबीन बने रहे लोग 

बागपत के मुख्य बाजार में एक जूते के शोरूम में आग लग गई। आग लगने से आसपास की दुकानों और बाजार में भी भगदड़ मच गई। इस दौरान लाखों का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 04 2022, 04:33 PM
Share this Video

बागपत के बडौत में स्थित मुख्य बाजार में एक जूते के शोरूम में आग लग गयी । जूते का शोरूम धूं-धूं कर जल उठा। आग लगते ही आसपास की दुकानों और बाजार में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँचे दमकलकर्मी मौके पर पहुँचे और घँटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
दरअसल, यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। मुख्य शिकायत केंद्र से 20 मीटर की दूरी पर प्रकाश बूट हाउस स्थित है। इस जूते के शोरूम को रिया जैन पुत्री स्व. पंकज जैन चलाती है। आज करीब 12 बजे जब रिया व अन्य कर्मचारी जूते के शोरूम पर बैठे हुए थे तो अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा शोरूम आग और धुंए की लपटों से घिर गया। आसपास के दुकानदार व वहां से आने जाने वाले लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुँचे और घण्टेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख के जूते व अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहां मौजूद सैंकड़ों की तादाद में भीड़ तमाशबीन बन इस आग को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आई ।
 

Related Video