आयुष्मान कार्ड के बावजूद नहीं मिल रहा इलाज, ठेले पर बीमार बेटे को ले जाते मजबूर पिता का वीडियो वायरल 

यूपी के आजमगढ़ में बीमार बेटे को ठेले पर ले जाते हुए मजबूर पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। बुजुर्ग पिता ने आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड के बावजूद उनके बेटे को इलाज नहीं मिला। 

| Updated : Oct 22 2022, 01:08 PM
Share this Video

आजमगढ़: जनपद में एक मजबूर पिता का बेटे को ठेले पर ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पिता बेटे के इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर गए थे। हालांकि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद बेटे को इलाज नहीं मिल सका। 

आपको बता दें कि नगर के सिधारी के हाईडिल के समीप निवासी हरिश्चन्द्र को ठेला चलाकर किसी तरह दो वक्त की रोटी मयस्सर हो पाती है। इसी कठिनाईयों के बीच इनके पुत्र निखिल के पैरों में कई दिनों से परेशानी उत्पन्न हो गई थी, आर्थिक विपन्नता के कारण इलाज में देरी हो गई। आलम यह हुआ कि घायल बेटा नित्य क्रिया में भी असमर्थ हो गया। ठेला चालक हरिश्चन्द्र ने अपनी माली हालत को देखते हुए किसी तरह आष्युमान कार्ड बनवाया था लेकिन वक्त की मार ही थी कि जब पुत्र निखिल को स्वास्थ्य की समस्या हुई तो आयुष्मान कार्ड के बावजूद उसे उपचार नहीं मिल पाया। 

हरिश्चन्द्र का आरोप कि किसी अस्पताल ने उनका साथ नहीं दिया बल्कि जिला अस्पताल से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। जवान बीमार बेटे निखिल को जिला अस्पताल से ठेला पर लादकर अपने पत्नी के साथ घर लौटने को मजबूर हो गया। इस बीच समाजसेवी दीनू की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद किसी तरह से अब उनके बेटे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी है। हालांकि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता यह वीडियो काफी चौंकाने वाला है। 

Related Video