हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज, कहा- 'गोरखपुर जाते समय गुल्लू के लिए भी ले जाएं बिस्किट'
अयोध्या के हनुमान गढ़ी में पहुंचकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने कहा हनुमान गढ़ी बहुत दिनों बाद आने का मौका मिला है, साधु-संतों से मिला हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता को उस रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे जहां तरक्की और खुशहाली होगी।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार प्रसार खत्म हो चुका। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो किया। जिसका समापन फैजाबाद में होना था मगर वह चार किमी ही चले होंगे कि शाम के छह बज गये और उन्हे उदया पब्लिक स्कूल के पास रोड शो खत्म करना पड़ा। बाद में वह हनुमानगढ़ी के लिये रवाना हो गए जहां उन्होने दर्शन पूजन करने के बाद महंत प्रेमदास रामायणी से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं। मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं। जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं।
अयोध्या के हनुमान गढ़ी में पहुंचकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने कहा हनुमान गढ़ी बहुत दिनों बाद आने का मौका मिला है, साधु-संतों से मिला हूं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता को उस रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे जहां तरक्की और खुशहाली होगी।