)
अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर है दो बाहुबलियों की टक्कर, जनता बोली- 'योगी सरकार में गुंडागर्दी पर लगा लगाम'
अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा में दो बाहुबलियों सपा से अभय सिंह और बीजेपी से जेल में बंद खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी मैदान में हैं। यहां के स्थानीय निवासियों में चुनाव को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया है ।
अयोध्या : यूपी के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा में दो बाहुबलियों सपा से अभय सिंह और बीजेपी से जेल में बंद खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी मैदान में हैं। यहां के स्थानीय निवासियों में चुनाव को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया है । किसी को योगी सरकार तो किसी को अखिलेश सरकार पर भरोसा है। किसी को लग रहा है बीजेपी सरकार में गोसाईगंज में विकास हुआ तो किसी को विकास नजर नही आता । लोगो का कहना है सपा,बीजेपी सीधी लड़ाई में और अंदर से बसपा भी लड़ रही है। लोगो का मानना है योगी सरकार आने के बाद गोसाईगंज में गुंडा गर्दी कम हुई है।
Special Story: कांग्रेस के किले में लगेगी सेंध, रायबरेली में अदिति सिंह लहराएंगी भगवा