मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की बात निकली झूठी, दिए गए भ्रम न फैलाने के सख्त निर्देश
योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश के मामले को लेकर एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने खंडन किया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपी हिमांशु दुबे जौनपुर का रहने वाला है।
योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश के मामले को लेकर एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने खंडन किया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपी हिमांशु दुबे जौनपुर का रहने वाला है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह का करीबी निकला आरोपी
आरोपी युवक कभी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का ही करीबी था। पुलिस के मुताबिक किसी काम को लेकर वह मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के पास पहुंचा था।
इस दौरान उसने कहा कि उसका काम अगर नहीं होगा तो वह आत्महत्या कर लेगा. इस दौरान उसने अपने जेब से सल्फास की पुड़िया भी निकाला। जिसके बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सुरक्षा कर्मियों और समर्थक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
किसी तरह के हमले की कोशिश नहीं थी
पुलिस के मुताबिक किसी तरह के हमले की कोशिश नहीं हुई है. हालांकि इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
बता दें, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज प्रयागराज के शहर पश्चिम विधानसभा से नामांकन करने के लिए अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे थे, कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते समय यह घटना हुई है।