ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने से काशी में उत्साह, प्रतीकात्मक शिवलिंग रखकर गंगा घाट पर हुई विशेष आरती

 ज्ञानवापी परिषद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद काशी में उत्साह का माहौल है और काशी का उत्साह गंगा घाटों पर दिखाई दिया। दैनिक होने वाले अस्सी घाट पर जय मां की सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाले आरती में कल की आरती भगवान शिव को समर्पित रहे बनारस के अस्सी घाट पर प्रतीकात्मक रूप से शिवलिंग रखकर आरती की गई।

| Updated : May 17 2022, 02:40 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: ज्ञानवापी परिषद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद काशी में उत्साह का माहौल है और काशी का उत्साह गंगा घाटों पर दिखाई दिया। दैनिक होने वाले अस्सी घाट पर जय मां की सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाले आरती में कल की आरती भगवान शिव को समर्पित रहे बनारस के अस्सी घाट पर प्रतीकात्मक रूप से शिवलिंग रखकर आरती की गई। साथी ओम नाम की रंगोली बनाकर लोगों ने अपनी श्रद्धा प्रकट की। वहीं बनारस घूमने नेपाल से आई हुई युक्ति ने कहा जहां शिवलिंग मिला वहां मंदिर बने। लोगों ने कहा कि कानूनी लड़ाई में जल्द मिलेगी ऐसा बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है।
 

Related Video