BJP को आएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य के सपने, बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य से Exclusive बातचीत

उन्होंने कहा कि मैं सौदागर नहीं जो बीजेपी वालों से बात करके अपनी कीमत लगवाऊं साथ ही जहां मेरे विचारों का सम्मान होगा वहां मैं जाऊंगा। देखिए  Asianet  Hindi  के रिपोर्टर आशीष से और क्या कहा सपा के नए नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने....

| Updated : Jan 23 2022, 05:35 PM
Share this Video

लखनऊ: बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य से एशियानेट हिंदी ने खास बातचीत की। उनसे उनके बीजेपी से अलग होने के कारण पूछा साथ ही कई मुद्दों पर बात की गई। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो जिस पार्टी से टकराते हैं उसे जमीदोज कर देते हैं। जैसे बसपा का हाल है वहीं 2022 में बीजेपी का होगा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ सपा में लाखों लोग भी आए हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा के बाप-दादाओं ने स्वंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया और कहा कि। भाजपा को 50 का आंकड़ा भी पार नहीं करने देंगे साथ ही इस बार 85 बनाम 10 की लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि मैं सौदागर नहीं जो बीजेपी वालों से बात करके अपनी कीमत लगवाऊं साथ ही जहां मेरे विचारों का सम्मान होगा वहां मैं जाऊंगा। देखिए  Asianet  Hindi  के रिपोर्टर आशीष से और क्या कहा सपा के नए नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने....

Related Video