ओपी राजभर से Interview:कहा-सीट ना मिली तबऊ अखिलेश को CM बनाएंगे,10 मार्च को 10 बजे बजेगा चल सन्यासी मंदिर में

उन्होंने कहा कि पहली बार यूपी में मुख्यमंत्री बनाम कैबिनेट मंत्री की लड़ाई  होगी। साथ ही कहा कि एक सीट भी नहीं मिली तब भी अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाएंगे।  अमित शाह को जुमलेबाज बताते हुए देखिए और क्या कहा...

| Updated : Jan 22 2022, 01:43 PM
Share this Video

लखनऊ: यूपी के राजनीति गलियारों की सारी खबरे एशियानेट हिंदी की टीम आपतक लगातार पहुंचा रही है। रोज हम आम खास से चर्चा करते हैं और आप तक उनकी बातों को पहुंचते हैं। Asianet Hindi  के रियोर्टर आशीष ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी  राजभर से खास बातचीत की। उनसे आगामी विधानसभा का प्लान जाना और क्या नतीजा होगा इस पर भी उन्होंने बात की। राजभर ने कहा कि सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, गठबंधन में आने वाले सभी लोग बनेंगे मंत्री। राजभर ने  सीटों को लेकर कहा कि 85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है। साथ ही कहा कि चंद्रशेखर कहेंगे बीजेपी को हराने के लिए सपा को वोट दो।  उन्होंने कहा कि पहली बार यूपी में मुख्यमंत्री बनाम कैबिनेट मंत्री की लड़ाई  होगी। साथ ही कहा कि एक सीट भी नहीं मिली तब भी अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाएंगे।  अमित शाह को जुमलेबाज बताते हुए देखिए और क्या कहा...

Related Video