Exclusive: काशी के नाविकों की पहली पसंद हैं CM योगी, कहा- 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे'

हमारे रिपोर्टर अनुज ने विभिन्न मुद्दों पर नाविकों से बात की। नाविकों ने ये साफ  कहा कि यूपी में फिर कमल ही खिलेगा साथ ही उन्होंने कहा जो हमारे राम को लाए  हम उनको लायेंगे। देखिए काशी के नाविकों का क्या है चुनावी हाल... 

| Updated : Jan 24 2022, 01:51 PM
Share this Video

वाराणसी: उत्तरप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। हर तरफ चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं भाजपा मुख्य राजनीतिक दल है इस समय। प्रदेश में सत्ता पर काबिज भाजपा का आगामी चुनाव में क्या हाल होगा ये जानने के लिए एशियानेट हिंदी (Asianet  Hindi) की टीम काशी पहुंची। हमारे रिपोर्टर अनुज ने विभिन्न मुद्दों पर नाविकों से बात की। नाविकों ने ये साफ  कहा कि यूपी में फिर कमल ही खिलेगा साथ ही उन्होंने कहा जो हमारे राम को लाए हम उनको लायेंगे। देखिए काशी के नाविकों का क्या है चुनावी हाल... 

Related Video