CM योगी के ट्वीट पर ओवैसी का पलटवार, बोले- किसानों के कानूनों को वापस लेकर निकल गई BJP की गर्मी
असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि , “मुख्यमंत्री योगी की विशेषता यह है कि वह जिन्ना पर बात करते हैं और मई-जून में गर्मी पैदा करते हैं। अगर बाबा मई और जून में गर्मी पैदा कर रहे थे तो 2021 जून-जुलाई में ऑक्सीजन क्यों नहीं दे पाए? गंगा मे लाशें बह रही थी। लोगों को दवाएं नहीं मिली।”
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गर्मी वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि , “मुख्यमंत्री योगी की विशेषता यह है कि वह जिन्ना पर बात करते हैं और मई-जून में गर्मी पैदा करते हैं। अगर बाबा मई और जून में गर्मी पैदा कर रहे थे तो 2021 जून-जुलाई में ऑक्सीजन क्यों नहीं दे पाए? गंगा मे लाशें बह रही थी। लोगों को दवाएं नहीं मिली।”
यूपी चुनाव में किसी को बहुमत न मिलने पर समर्थन के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, ना ही मेरे माता-पिता ने कभी कुंडली बनाई। ना हमें मालूम कि कल क्या होने वाला है, ना ही हम यह कह सकते हैं कि मई जून में बर्फबारी होगी, जैसा बाबा कहते हैं। वो मौसम वैज्ञानिक है और अब उनको नोबल प्राइज भी मिल जाना चाहिए। अगर मई-जून में बर्फबारी हो गई। किसी के समर्थन का जवाब हम 10 मार्च को नतीजे आने के बाद ही दे पाएंगे।”