यूपी की उम्मीद: रोजगार के विवाद के बीच बोला युवा- 'बाबा मुख्यमंत्री रहें और कुछ नहीं चाहिए'

 एक युवा ने कहा कि पहले मैं कांग्रेस का वोट देता था लेकिन बीजेपी ने अच्छा काम किया इस लिए इस बात बीजेपी को वोट दे रहा हूँ। इसी बीच जब उसी युवा से ये पूछा गया कि आप मुख्यमंत्री किसे बनाना चाहते हैं तो उसने कहा बाबा को और जब उससे मुद्दों की बात की गई तो उसने कहा मुद्दे कोई भी हों, मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस बाबा मुख्यमंत्री बन जाएं।

| Updated : Feb 28 2022, 12:14 PM
Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच बेरोजगारी का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े बड़े नेताओं ने युवाओं के सहारे अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। तेजी से चल रहे इन विवादों के बीच जब Asianet News हिंदी की टीम युवाओं के बीच पहुंचीं तो एक युवा ने कहा कि पहले मैं कांग्रेस का वोट देता था लेकिन बीजेपी ने अच्छा काम किया इस लिए इस बात बीजेपी को वोट दे रहा हूँ। इसी बीच जब उसी युवा से ये पूछा गया कि आप मुख्यमंत्री किसे बनाना चाहते हैं तो उसने कहा बाबा को और जब उससे मुद्दों की बात की गई तो उसने कहा मुद्दे कोई भी हों, मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस बाबा मुख्यमंत्री बन जाएं।
 
 

Related Video