बढ़ती महंगाई के बीच इस दुकानदार ने रखा अनोखा ऑफर, स्मार्टफोन के साथ फ्री में मिल रहा नींबू

महंगाई के बीच नीबू के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह नीबू के दाम को लेकर तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को जहां विद्यापीठ रोड पर आदिशक्ति मंदिर में तंत्र पूजा कर नीबू की बलि दी गयी तो बुधवार से काशी अनाथालय में स्थित यश मोबाइल शॉप के ओनर ने मोबाइल के साथ एक दर्जन नीबू मुफ्त का ऑफर शुरू किया है। 

| Updated : Apr 21 2022, 02:04 PM
Share this Video

वाराणसी: महंगाई के बीच नीबू के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह नीबू के दाम को लेकर तरह-तरह के कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को जहां विद्यापीठ रोड पर आदिशक्ति मंदिर में तंत्र पूजा कर नीबू की बलि दी गयी तो बुधवार से काशी अनाथालय में स्थित यश मोबाइल शॉप के ओनर ने मोबाइल के साथ एक दर्जन नीबू मुफ्त का ऑफर शुरू किया है। इस समय दुकान पर मोबाइल लेने वालों की भीड़ इकट्ठा है। 

इस सम्बन्ध में दुकान के मालिक यश जायसवाल ने बताया कि गर्मी बहुत तेज है और इसी तेज गर्मी में महंगाई भी अपने चरम पर है। गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाला नीबू भी इस समय आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर है। ऐसे में हमने एक योजना सोची और अब हम हर मोबाइल की खरीद पर एक दर्जन नीबू मुफ्त दे रहे हैं जो इस समय 120 रुपये तक का मिल रहा है। 

वहीं दूकान से मोबाइल खरीदने पर नीबू पाने वाले मोहम्मद कलीम ने बताया कि मोबाइल लेने आया था और उसके साथ नीबू भी मिला है जो की अपने आप में ख़ुशी की बात है क्योंकि गर्मी के मौसम में नीबू इस वर्ष बहुत महंगा बिक रहा है जिससे आम व्यक्ति शिकंजी या नीबू का रस पीकर राहत भी नहीं ले पा रहा है। ऐसे में यह प्रयोग काफी अच्छा है। यश मोबाइल शॉप पर इस सामय इस ऑफर की वजह से ग्राहकों की भीड़ है और इस ऑफर की पूरे में चर्चा भी है।

Related Video