PM मोदी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- योगी का नया नाम 'अनुपयोगी बिष्ट'

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा सीएम योगी (CM Yogi) के समर्थन में दिए बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी का आज से नाम अनुपयोगी बिष्ट है।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 18 2021, 04:57 PM
Share this Video

लखनऊः समाजवादी पार्टी (samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से सीएम योगी (CM Yogi) के समर्थन में दिए बयान पर पलटवार किया है। शाहजहांपुर के दौरे पर पीएम मोदी ने गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga express way)  का शिलान्यास करते हुए कहा कि आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी। इसके बाद पीएम मोदी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने हाथरस की बेटी और लखीमपुर की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी का आज से नाम अनुपयोगी बिष्ट है।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया अनुपयोगी 
अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपी वाले कह रहे हैं, अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है, उन्होंने कहा, 'यूपी कहे आज का.. नहीं चाहिए भाजपा'।

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विकास जैसे मुद्दों के सहारे विपक्ष पर तंज कसा। इसी बीच उन्होंने सीएम योगी के विकास कार्यों से खुश होकर उनकी तारीफ में ऐसी बात कही, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरे यूपी की जनता कह रही है कि 'यूपी + योगी बहुत है उपयोगी'। पीएम मोदी के इस सम्बोधन के बाद मंच से लेकर मैदान तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इतना ही नहीं, उन्होने इस बात को कई बार मंच से दोहराया। 

Related Video