अखिलेश ने उठाया UP में बिजली का मुद्दा तो जनता बोली- नहीं चाहिए अखिलेश की फ्री बिजली

अखिलेश के फ्री बिजली के वादे पर लोगों ने कहा कि जनता बीजेपी के साथ बहुत सारे मुद्दों को लेकर जुड़ी है सिर्फ बिजली को लेकर नहीं साथ ही कहा कि समाजवादी की सरकार में तो बिजली थी ही नहीं बीजेपी की सरकार में है तो। खुले आम जनता ने कहा कि नहीं चाहिए हमें फ्री की बिजली।

| Updated : Jan 19 2022, 01:08 PM
Share this Video

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं सभी पार्टी नए नए वादे कर रहीं हैं। कोई मुफ्त बिजली को लेकर तो कोई रोजगार को लेकर। Asianetnews की टीम ने लखनऊ में चुनावी हाल चाल लेने के लिए लोगों से बात की। जिसमें कई मुद्दों पर बात हुई। अखिलेश के300 यूनिज फ्री बिजली के वादे पर लोगों ने जमकर सपा पर निशाना साधा। लोगों ने कहा कि को हमको नहीं चाहिए आपकी फ्री बिजली। Asianetnews की ग्राउंड रिपोर्ट में देखें जनता की राय...


अखिलेश के फ्री बिजली के वादे पर लोगों ने कहा कि जनता बीजेपी के साथ बहुत सारे मुद्दों को लेकर जुड़ी है सिर्फ बिजली को लेकर नहीं साथ ही कहा कि समाजवादी की सरकार में तो बिजली थी ही नहीं बीजेपी की सरकार में है तो। खुले आम जनता ने कहा कि नहीं चाहिए हमें फ्री की बिजली।

Related Video