BHU के छात्रावास में बने गुरुद्वारे में हुआ अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन, कीर्तन के साथ भक्ति में डूबे लोग

IIT-BHU के राजपूताना छात्रावास स्थित गुरुद्वारा में  श्री अखण्ड पाठ साहिब आयोजन किया गया । इस दौरान अरदास और कीर्तन भी हुआ । यह पूजा 95 साल से लगातार की जा रही है। इसकी शुरूआत BHU संस्थापक भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय ने की थी।

/ Updated: Apr 17 2022, 07:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: IIT-BHU के राजपूताना छात्रावास स्थित गुरुद्वारा में  श्री अखण्ड पाठ साहिब आयोजन किया गया । इस दौरान अरदास और कीर्तन भी हुआ । यह पूजा 95 साल से लगातार की जा रही है। इसकी शुरूआत BHU संस्थापक भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय ने की थी। पाठ की जानकारी देते हुए BHU गुरुद्वारा के अध्यक्ष प्रो. एसएम सिंह ने कहा कि मालवीय जी ने 1927 में इस हॉस्टल में गुरुद्वारा स्थापित कराया था।

आईआईटीबीएचयू के स्थित राजपूताना हॉस्टल में पुरानी परंपरा का निर्माण करते हुए सभी ने गुरुद्वारा की अरदास लगाई विद्यालय कैंपस में स्थित छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वालों के लिए लंगर भी लगाया गया जहां सभी ने प्रसाद चखें