उन्नाव में बढ़ा अजान-हनुमान चालीसा विवाद, हिंदू संगठन के कहा- लाउस्पीकर से मंदिरों में 5 बार होगा हनुमान चालीस

 हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउड स्पीकर बंधवा दिए गए है व दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय इस पर बजाई जाएगी। उन्होंने कहा धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नही होनी चाहिए।

| Updated : Apr 20 2022, 03:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: महाराष्ट्र में जारी अजान V/S हनुमान चालीसा विवाद अभी थमा भी नही था। देश के अलग-अलग हिस्सों में ये जोर पकड़ता जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउड स्पीकर बंधवा दिए गए है व दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय इस पर बजाई जाएगी। उन्होंने कहा धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नही होनी चाहिए। गैर मुस्लिम बहुसंख्यक समाज आखिर क्यों मस्जिदों से अजान सुने? जिसमें अल्लाह को ही सिर्फ पूज्य बताया जाता है। ये कही न कही हिंदुओ की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है साथ ही लाउडस्पीकर कोई इस्लाम का हिस्सा नही ये तो कुछ दशक पहले का अविष्कार है।लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नही उतरे है। जब प्रशासन कोर्ट के आदेश को लागू नही करवा पा रहा है, इसलिए हिन्दू जागरण मंच भी मंदिरों से 5 बार हनुमान चालीसा बजवायेगा और ये जनपद के हर मंदिर तक हिन्दू समाज द्वारा शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा सनातन धर्म मे त्रिकाल संध्योपासना की परंपरा रही है। लेकिन हिन्दू कभी अपने पूजा पाठ से दूसरों की शांति भंग नही करते लेकिन दिन की 5 बार अजान सुनने को उन्हें बाध्य नही किया जा सकता। इसलिए 5 बार हनुमान चालीसा बजने से हिन्दू समाज को ईश्वर से एकाकार होने में मदद मिलेगी। इसलिए ये पहल हिन्दू जागरण मंच कर रहा है ।

इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, मंत्री अखिल मिश्रा, आशीष दीक्षित, उपाध्यक्ष शिवम् आज़ाद रजत द्विवेदी, अजय सिंह, शशांक अवस्थी, अमित तिवारी, दिलीप तिवारी, रामू पांडेय, शुभ वर्मा, राहुल द्विवेदी, सतीश द्विवेदी आचार्य सहित आधा सैकड़ा लोगो द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
 

Related Video